राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार ने दिए श्रद्धांजली !


▶️ डोगरगढ़ विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में 4 एंबुलेंस का किया शुभारंभ
खैरागढ़, डोंगरगढ़ ! DNnews- राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लाक के मुढीपार में डोंगरगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकर के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल द्वारा अपने मद से 4 एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ डोंगरगढ़ ,मुढीपार , मरकामटोला एवं घुमका अस्पताल में किया गया. इसी दौरान बेलगाँव व अन्य जगह पहुंच कर मास्क और साबुन वितरण किया गया। वहीं लोगो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने व बिना कारण के घर से नही निकलने की सलाह दी गई.ब्लाक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार के अध्यक्ष कोमल साहू ने विधायक के दूरदर्शी निर्णय को एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शोभाराम बघेल, कोमल साहू,आरती महोबिया,बबलू भाटिया,अनिल मेश्राम,रिम्मी भाटिया,उमेन्द्र वर्मा, रिकू महोबिया ,भीखम सिन्हा,घनश्याम सिन्हा, गौतमचंद जैन,चन्द्रेश यदु ,देवकांत यदु ,उधोदास वैष्णव ,कुम्भ लाल सिन्हा ,खेम निषाद, फुदक वर्मा, कमलेश सिंह, प्रवीण पारख, अश्वनी टण्डन,अनिल जांगड़े, कमला देवांगन, ममता साहू, एम बाई साहू ,संतोष साहू, पूनम साहू , लीलाधर वर्मा, स्वास्थ विभाग से डॉ पंकज वैष्णव ,डॉ नागेश सिमकर व अस्पताल के सभी कर्मचारी गण ,सुरक्षा क्षेत्र की ओर से गातापार थाना प्रभारी डेहरिया एवं उनकी टीम मौजूद थे ।