राजीव गांधी के जयंती पर घुमका मे विधायक भुनेश्वर बघेल के उपस्थिति मे सेवारथ एंबुलेंस का किया शुभारंभ !

इंद्रपाल सिंह घुमका !
घुमका ! DNnews-घुमका ब्लाक कांग्रेस ने विधायक भुनेश्वर बघेल की उपस्थिति में शुक्रवार को घुमका के ग्राम पंचायत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई. व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका को अनुसूचित जाति प्राधिकरण मद से कोविड से संक्रमित मरीजो को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सेवारथ एम्बुलेंस प्रदान कर वर्चुवल लोकार्पण किया व एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्राधिकरण द्वारा ये एम्बुलेंस ब्लाक में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रदान की गई है विधायक बघेल ने कहा कि ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो में एम्बुलेंस से मरीजो को हॉस्पिटल तक पहुंचाने का सेवा कार्य किया जा सकेगा विधायक बघेल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र के डोंगरगढ़ मुढ़ीपार मरकाम टोला के स्वास्थ्य केंद्र को भी एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है.
उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियो का योगदान सराहनीय है व सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से कोरोना पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है इस अवसर पर सरपंच फूलमती जयकुमार वर्मा विधयक प्रतिनिधि चंद्रेश वर्मा महेश वर्मा जिला सचिवनवीन लुनिया कमल कुमार दुबे नवनीत राजपूत डेरहा राम वर्मा शोभा राम बघेल ,ओमप्रकाश साहू हंसा वर्मा उपस्थित रहे।
