
Suraj lahre chhuriya.
छुरिया ! DNnews- चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के रानीतालाब घांघरा देंवता मंदिर के समीप नेशनल हाईवे में दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई । जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी अनुसार रात्रि में डिस्टेंपर पेंट भरकर रायपुर की ओर जा रही वाहन क्रमांक WB 11D 8269 और स्पज चूरी लेकर नागपुर की ओर जा रही वाहन क्रमांक cg 07 NA 8111 जो ढाबा में रुकने के लिए क्रॉसिंग से विपरीत दिशा में जा रही थी तभी ढाबा से कुछ ही दूर पहले दोनों वाहनों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे स्पंज चूरी से भरे भारी वाहन सड़क में पलटी हो गया वही पेंट से भरे वाहन सड़क किनारे उतर गया दोनों वाहनों के केबिन की परखच्चे उड़ गए बताया जाता है दोनों वाहनों के चालक परिचालक को घंटों के मशक्कत के बाद केबिन में फंसे लोगों को निकाला गया पेंट से भरे वाहन की रफ्तार भी बहुत ज्यादा थी जिस कारण भिड़ंत होते ही वाहन में भरे पेंट के डब्बे केबिन को तोड़ते हुए बाहर बिखर गये। इसी में फंसे चालक को बाहर निकालने में पुलिस को 3 से 4 घंटे मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर बाहर निकाला गया उसके बाद चारो घायलों को जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रिफर किया गया है.
