
Suraj Lahre chhuriya.
▶️छुरिया विकासखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा डबरी निर्माण में कार्य करते हुए ग्रामीण
छुरिया ! DNnews– वैश्विक महामारी कोरोना कि रोकथाम के लिए लगाए गए लाकडाउन में रोजी-रोटी परिवार का भरण-पोषण करने में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी समास्या हो रही हैं। कई गांवों से लोग अन्य राज्यों में जीविका की साधन तलाशते पलायन कर चुके हैं। ऐसे में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। ग्रामीणों को अपने गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर इस योजना अंतर्गत कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं जिसमें नाली निर्माण,डबरी निर्माण, नया तालाब निर्माण कार्य, तालाब गहरी करण, सड़क निर्माण,भुमि सुधार जैसे अन्य कार्य इस योजना के अंतर्गत हो रहे हैं। जो इस संकट कि घड़ी में ग्रामीण जन के लिए यह मनरेगा कार्य जीवनदायिनी साबित हो रही है। वनांचल के युवा साथी रुपेश पडोटी ने बताया कि हमारे सघन वनांचल ग्रामीण क्षेत्र जोब पंडरापानी, बिजेपार , किडकाडी़, गोटाटोला, झाडीखैरी और अन्य गांवो में शत प्रतिशत मजदूर वर्ग निवासरत है। और सभी इस योजना अंतर्गत कार्य करके अपने जीवन को सफल रुप से गति प्रदान कर रहे हैं। शासन की मनरेगा योजना में भुमी सुधार जैसे कार्यों में किसानों की भर्री-भाठा जो खेती योग्य भूमि बन रहें हैं वहीं मजदूर वर्ग को जीवन यापन करने मेहनताना मिल रही है।