

छुरिया ! DNnews-छुरिया विकासखंड के ग्राम भर्रीटोला अ संकुल केंद्र बखरूटोला की प्रभारी पाठिका श्रीमती देवबती साहू को छुरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपके शाला में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज रात्रि 8 बजे तक लगा रह गया. जबकि राष्ट्रीय ध्वज को सूर्यास्त के पूर्व अवतोलन किया जाना था. सूर्यास्त के पूर्व ध्वजावतोलन न करके राष्ट्रीय ध्वज का अपमान एवं अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती है. इसके एवज मे पत्र प्राप्ति के 2 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष देना सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है.
अब देखना यह है की इस मामले को शिक्षा विभाग खाना पूर्ति करके रफा दफा कर देता है या प्रभारी शिक्षिका के ऊपर विभागीय कार्यवाही करेगा.