
▶️प्रतिभावानो के लिए बहुत बढ़िया माध्यम हैं प्रतिस्पर्धा : गीता घासी साहू
अंबागढ़ चौकी ! DNnews- ग्राम चिल्हाटी में नव गणेश उत्सव समिति आयोजक समिति एवं बाल गणेश उत्सव समिति ग्राम आमाटोला में एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आयोजक समिति एवं महिला समूह द्वारा मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत बैच, पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया। रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जिला पंचायतअध्यक्ष गीता घासी साहू ने रिकाडिंग डांस के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने से गांव में छुपी हुई प्रतिभा का सामने आती है निश्चित ही ऐसे अवसर पर सभी मिलजुलकर आयोजन करते इसके लिए आयोजक समिति एवं ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखा गया था। ग्रामीण जनों ने डांस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, घासी राम साहू महामंत्री किसान मोर्चा ,मोनू गुप्ता समाज सेवक ,सबीर खान, भारत भूषण राजपूत महामंत्री, मदन लाल साहू पूर्व महामंत्री, जीतराम चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत चिल्हाटी, काशी निषाद, युवा मोर्चा राजू सिन्हा ,एस एस ठाकुर, एस के निर्मलकर, महेंद्र सिन्हा, हितेश सिन्हा , कृष्णा सोनारे, कार्तिक साहू, भागचंद, खिलावन, निखिल चौरे, संदीप चंद्रवंशी, कमलेश्वरी पटेल,पूर्णिमा देवी,किरण साहू,कुलेश्वरी,केसरी सिन्हा,कुंती बाई, पंचकुला सिलका,मंगतिंन बाई,अजय सहारे,यसँती साहू, वंदना विश्वास सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण व समस्त ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
