रिटायर्ड पुलिस रामअवतार शुक्ला ने पूरे किए 74 वर्ष ,परिवार वालों के साथ मनाया जन्मदिन !

DNnews ब्यूरो !
साल्हेवारा ! DNnews-1 जुलाई 1947 को जन्मे सतना में रामअवतार शुक्ला जी साल्हेवारा ने अपने शानदार 74 वर्ष पूर्ण कर लिए. वे पुलिस विभाग में अनवरत सेवा देते हुवे राजनांदगांव जिले के प्रायः लगभग सभी थानों में पदस्थ रहे. पुलिस विभाग में भर्ती पश्चात पूर्व निमाड़ खंडवा,पिपलोद,बुरहानपुर तत्पश्चात राजनांदगांव,गंडई, खैरागढ, छुईखदान,रेंगाखार,बकरकट्टा,साल्हेवारा व दुर्ग जिले के पुलगांव थाना में पदस्थ रहे. पुलगांव थाना से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए,रिटायरमेंट पश्चात वे अपने बड़े पुत्र दिलीप शुक्ला जो कि इस समय DNnews वेबपोर्टल मे बतौर संवाददाता के रूप मे सेवा दे रहे है. वही दिलीप शुक्ला जानेमाने अधिवक्ता भी है. इनके साथ साल्हेवारा मे सुखी व स्वस्थ्य जीवन जीते हुए शानदार 75 वे वर्ष में प्रवेश किये. उनका एक सुपुत्र अनित शुक्ला पुलिस विभाग राजनांदगांव में साइबर सेल में सेवाएं दे रहे हैं. उनके दीर्घजीवन की साल्हेवारा के समस्त शुभचिंतको ने बधाई दी है व DNnews परिवार उनके दीर्घ जीवन की कामना कर उन्हें बधाई देता है कि वे स्वस्थ्य प्रसन्न व सदैव सुखी रहते हुए शानदार शतक पूर्ण करें व दोहरे शतक की ओर अग्रसर हो.
