
प्रेमचंद साहू डोंगरगांव !
राजनांदगांव ! DNnews – जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की बैठक संस्कारधानी के साहू सदन में सम्पन्न हुआ. जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.माँ कर्मा व जगन्नाथ स्वामी जी के आरती के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ. तत्पश्चात बिलासपुर रेपकांड में पीड़िता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई गई। बैठक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए डिकेश साहू संयोजक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण का वृहद आयोजन साहू समाज द्वारा किया जा रहा है. जिसमे हम युवाओ की भागीदारी विशेष रूप से होनी चाहिए. युवा प्रकोष्ठ के सदस्यता अभियान की चर्चा करते हुए नारायण साहू सचिव ने कहा कि प्रत्येक ग्रामों में युवा प्रकोष्ठ का गठन किया जाना है इसके लिए शीघ्र ही प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। धर्मांतरण जैसे विषय पर चर्चा करते हुए सहसचिव हिमांचल प्रसाद ने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है जो कि अपनी गौरवशाली संस्कृतियों को जानने व मर्यादाओ को हृदयंगम करने पर ही खत्म हो सकती है इसलिये अपनी सनातन संस्कृति को जानने का प्रयास करना चाहिए जबकि हम पाश्चात्य सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर जिला साहू संघ अध्यक्ष कमल किशोर साहू जी द्वारा युवाओ को प्रेरक उदबोधन दिया गया व सामाजिक पहलो की चर्चा की गई. शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि विद्यार्थियों को विशेष शिक्षा प्रदान की जाएगी जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने आपको तैयार कर सकें। संयोजक डिकेश साहू ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए युवा सामाजिक जनो से वृक्षारोपण आदि गतिविधियों में सम्मिलित होने की अपील की है। उक्त जानकारी युवा प्रकोष्ठ सहसचिव हिमांचल प्रसाद, कबीर मठ नादिया ने दिया।उक्त अवसर पर संयोजक डिकेश साहू , सहसंयोजक घासी राम साहू, गैंदलाल साहू, राकेश साहू, रश्मि चौधरी,जागेन्द्र साहू, योगेश कुमार,महेश साहू, कोषाध्यक्ष तुषार साहू, सचिव नारायण साहू, सहसचिव हिमांचल प्रसाद, वरिष्ठ सलाहकार नोबल साहू, हर्ष साहू विजय साहू, नंद किशोर साहू, गौरीशंकर साहू, धनेश कुमार साहू, चेतनदास, फकीर साहू, एवन साहू, दुलेश्वर भानु प्रताप, रामअवतार साहू, राजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, शीतल प्रसाद, तिलक साहू, महेश कुमार, संतोष दास साहू, अंजोरी राम साहू, जागेश्वर साहू व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
