
DNnews ब्यूरो !
छुईखदान ! DNnews- ग्राम पंचायत रोड अतरिया मे रोजगार सहायिका महेश्वरी यादव का कार्य मे मनमर्जी करने की मामला सामने आया है। ग्रामीणो का कहना है कि इनके द्वारा बिना पंचायत प्रस्ताव के भूमि सुधार का कार्य चालू करा दिया गया है. जबकि इस कार्य की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को नही है.ग्रामीणो का यह भी आरोप है कि शासन के रोजगार मुलक कार्यों का दुरुपयोग करते हुए मनमानी भी कर रहे है.
पढ़िए पुरी स्टोरी……..
