
खैरागढ़ ! DNnews – खैरागढ़ को जिला बनाने हर रोज नवाचार का प्रयोग किया जा रहा है. हड़तालियों का मंशा है कैसे भी करके प्रशासन तक बात पहुंचाना व खैरागढ़ को जिला बनाना. इसी तारतम्य मे खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहे भूख हड़ताल के आठवें दिन ड्राईवर यूनियन संघ के साथ समाजसेवी शमशूल होदा खान भी शामिल हुए. उन्होंने रोजा का उपवास रखकर भूख हड़ताल में अपनी सहभागिता निभाई. शमशूल होदा खान ने भूख हड़ताल के पंडाल में ही नमाज अता की. और खैरागढ़ को जिला बनाने की दुआएं की.आम नागरिकों द्वारा किए जा रहे स्व स्फूर्त भूख हड़ताल में समर्थन देने अभी तक सभी रजानीतिक दलों व विभिन्न संगठन के पदाधिकारी शामिल हो चुके हैं.
