Uncategorized
लगातार हो रही बारिश से गर्मी से मिली राहत !

बाजार अतरिया ! DNnews- क्षेेत्र में हो रही धीमी बारिश से गर्मी व उमष से राहत मिली है. बतादें की लम्बे समय से क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण गर्मी अधिक बढ़ गई थी . जिस वजह से लोग अभी भी कुलर पंखा का सहारा ले रहे थे. इधर किसानो को भी बारिस का बेसब्री से इंतजार था. आय खेती किसानी के दिनों में पानी की भारी समस्या देखी जा रही थी. बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया है.