
खैरागढ़ ! DNnews-खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के अनुशंसा एवं प्रयासों से खैरागढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र हेतू मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्रधिकरण मद 2021-22 के अंतर्गत विभिन्न आवश्यक कार्यों हेतू लाखो की स्वीकृति प्राप्त हुई है.
इस योजना के तहत खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सोनपुरी के वार्ड नंबर 5 मे सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रूपये तथा छुईखदान विकाखंड के अंतर्गत ग्राम गातापार मे सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रूपये, ग्राम सरईपतेरा मे सीसी रोड निर्माण ( बैगा पारा मे ) के लिए एक लाख पचास हजार रूपये, ग्राम लक्षना झिरिया ग्राम पंचायत भावे मे मंच निर्माण के लिए दो लाख पचास हजार रूपये, ग्राम बेंगरी ग्राम पंचायत मोहगांव मे सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रूपये, ग्राम लमरा ग्राम पंचायत मानपुर पहाड़ी मे मंच निर्माण के लिए दो लाख रूपये, ग्राम सरोधी मे ( बकरकट्टा ) सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है.
विधायक देवव्रत सिंह ने इस स्वीकृति हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, पंचायात एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंह देव, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष लालजीत सिंह साठिया, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर तथा प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का आभार व्यक्त किया है.