विधायक देवव्रत सिंह के अनुशंसा से छुईखदान में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु दो करोड़ पचास लाख की राशि स्वीकृत !

छुईखदान ! DNnews- खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह के अनुशंसा एवं प्रयासों को एक बार पुनः सफलता मिलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान हेतु नए अस्पताल भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान मे वर्तमान समय में जिस बिल्डिंग में संचालित हो रहा है उसके छोटे पड़ने तथा पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं हेतु स्थान की कमी होने के कारण नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग की मांग लगातार की जा रही थी. जिस पर विधायक देवव्रत सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति हेतु लगातार प्रयासरत थे. जिसे सफलता प्राप्त होते हुए नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है.
क्षेत्र की स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं में हो रही लगातार वृद्धि हेतु विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष बघेल, बीपीएम बृजेश ताम्रकार ने विधायक देवव्रत सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं विधायक श्री सिंह ने इस बड़ी उपलब्धि हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, तथा प्रभारी मंत्री जिला राजनांदगांव अमरजीत भगत का धन्यवाद व्यक्त किया है.