
Dileep shukla salhewara.
साल्हेवारा ! DNnews- खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवव्रत सिंह ने साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र सहसपुर से नवांगांव मे पी डब्ल्यू डी विभाग से नवनिर्माण रोड का औचक निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति का जायजा लिया व रोड मे कुछ दिक्कतें आ रही थी जिसे ठेकेदार एवं पी डब्ल्यू डी के एसडीओ चौहान को एवं ग्राम वासिओं को मिलजुलकर समस्या का समाधान करने निर्देशित किया गया. पुल पुलियो को बरसात से पहले बनाने काम मे तेजी लाने हिदायत देते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य समय अवधि में पुरा करने पर जोर दिया ।
रेगाखार से सहसपुर से नवागांव रोड चार माह से नवनिर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई थी । जिसका ठेका छुईखदान के ठेकेदार सन्नी सरदार ने लिया है. जिसका कार्य जोरो पर चल रहा है ।रेंगाखार से सहसपुर नवांगांव की लम्बाई करीब 2400 मीटर की दूरी है जिसकी प्रशाकीय स्वीकृत राशि करीब चार करोड रुपये है ।
वर्षों पुरानी मांग को विधायक देवव्रत सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर चुनाव पुर्व किये गये वादा को पूरा करने पर ग्राम वासियो द्वारा भूरी भूरी प्रंशसा करते हुऐ विधायक के प्रति विश्वास प्रकट करते हूये विधायक का आभार व्यक्त किये है।
विधायक के आगमन पर ग्रामवासी सहसपुर नवांगांव के ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे विधायक प्रतिनिधि कमलेश जंघेल चन्द्रभूषण यदु,लक्ष्मण विश्वकर्मा ,दीपक अग्रवाल ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्यारे लाल ,साल्हेवारा क्षेत्र का कांग्रेस के अध्यक्ष शेर सिंह मेरावी , उपाध्यक्ष कांग्रेश ब्लाक व विधायक प्रतिनिधि परमात्मा दास मानिकपुरी , भारत ठाकरे ,धनसिंग जंघेल ,जीवन झारिया ,नित्या सिंह ,उमराव साहू ,तौहीद खान, सरपंच प्रतिनिधि अनुज पटेल ,रामलाल , बंशी लाल पटेल ,भारत सोनी एवं अन्य गणमान्य ग्रामवासी लोग विधायक महोदय के साथ उपस्थित रहे । साल्हेवारा क्षेत्र के पत्रकारगण दिलीप शुक्ला ,रिंकू पांडे एवं पुलिस विभाग साल्हेवारा के सब इंस्पेक्टर राजपूत साहब अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे । कोविड- 19 नियमावली का भरपूर पालन करने के साथ-साथ ये विधायक महोदय ने कार्यकर्ताओं की बात व क्षेत्र की समस्याओं को सुना व निराकरण किया।।
