कोरोनावायरसछत्तीसगढ़टेक & ऑटो
वैक्सीन लगवाने घर-घर जाकर लोगों को कर रहे है जागरूक !

DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews-खैरागढ़ शिवसेना महिला इकाई के अध्यक्ष व पंच रीना ठाकुर , आंगनबाड़ी सहायिका , मितानिन ने ग्राम घानीखुंटा में जागरूकता अभियान चलाया. और घर घर पहुंच कर टीका लगाने की अपील कर रही है. रीना ठाकुर ने बताया की ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच यह भ्रम और अफवाह फैल गई है कि टीका लगाने से लोग बीमार हो जाता है. व उसकी मृत्यु हो जाती है. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि इस तरह की कोई भी अफवाह पर ध्यान न दें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और सभी से टीका लगाने की अपील की. जिसमे मुख्य रूप से रीना ठाकुर, लता बंजारे, जानकी, इंडकुवर, रामकली उपस्थित थीं।