
DNnews ब्यूरो !
बाजार अतरिया ! DNnews-लगातार खबर लगने के वजह से कल शाम को पुलिस बाजार अतरिया मे धावा तो बोला. लेकिन अवैध शराब के सरगना व बड़े डीलर हाथ नही आया. खैरागढ़ थाना से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम को पुलिस शराब पिलाने वाले पाली पिता चरण को जरूर उठाया. लेकिन जमानती होने के कारण रात मे ही छोड़ दिया गया. मालूम हो कि बाजार अतरिया मे एक ऐसा डीलर है जो छुपके से अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रहा है. वो फ्रंट मे नही आता लेकिन अपने जमुरे के माध्यम से आसानी से शराब बेच रहा है. जिस व्यक्ति को कल शाम को पकड़ा था वह अपने आका के लिए शराब बेचता है. उसके एवज मे उसे रोजी दिया जाता है. सही मायने मे उस व्यक्ति से सही पुछताछ किया गया होता तो जरूर बड़े डीलर तक पहुंच सकते थे.
▶️ डाँन को पकड़ना मुमकिन ही नही नामुमकिन है. कही ये कहावत सच साबित न हो जाए
बहरहाल DNnews अवैध शराब के मुद्दे को जरूर उठाया है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न तो आबकारी विभाग द्वारा किया गया और ना ही पुलिस विभाग द्वारा. ऐसा क्यो हो रहा है ये तो समझ नही आ रहा है. लेकिन सच बात यह है कि अभी भी बाजार अतरिया के अवंति चौक के अलावा प्रायमरी स्कूल के पिछे व अन्य जगहों पर खुलेआम शराब बेचा जा रहा है। यदि नामचीन कोचियों को उपर अगर बड़ी कार्यवाही होती है तो निश्चित तौर पर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश जरूर लगेगा.इसीलिए यह कहावत भी बिल्कुल फिट खा रहा है. डाँन को पकड़ना मुमकिन ही नही नामुमकिन भी है.
2 जुलाई को प्रकाशित खबर……
3 जुलाई को प्रकाशित खबर…….