

खैरागढ़ ! DNnews-राजनांदगांव जिले के थाना गातापार जंगल के आने वाले ग्राम बरबसपुर में इन दिनों चोरी की घटना बहुत सामने आ रही थी.जिसे पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम , अति, पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ाई ,अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ जीसी पति के निर्देशन में थाना प्रभारी जितेंद्र डहरिया द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया. जिसमें ग्राम बरबसपुर के तामेश्वर वैष्णव थाने में शिकायत दर्ज करवाया था. कि घर के अलमारी के अंदर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया गया था. जिसमे थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया गया.जिसमे एक आरोपी विशाल शर्मा, पिता स्व. श्याम सुंदर उम्र 23 वर्ष ,साकिन बिना नगर कंचनबाग राजनादगांव को गिरफ्तार किया गया. जहा पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया.
आरोपी को विभिन्न धाराओ के तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया.उक्त कर्यवाही में गातापार थाना प्रभारी जितेंद्र डहरिया,सुउनि जयमल उइके,महेंद्र सिंह, संतोष मंडावी, मनीष रावटे, तेजकुमार प्र,आर भागवत ,राजशेखर मच्चा अदि की भूमिका सराहनिय योगदान रहा।