
Dileep shukla salhewara.
औंधी ! DNnews-औंधी थाना क्षेत्रांतर्गत एक युवती से शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक शोषण का मामला प्रकाश मे आया है.
शारीरिक शोषण के दौरान पिडिता हुई सात माह की गर्भवती को आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर
आरोपी को तत्काल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.
23-7-2021 को पिडिता द्वारा एक लिखित आवेदन थाना औंधी में पेश किया गया.आरोपी बलराम नरोटे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बड़गांव थाना औंधी जिला राजनांदगांव छ, ग के खाने कमाने के लिए तमिलनाडु के आतुर शहर में गया था जिसे आरोपी द्वारा पिडिता को शादी करने के बहाने से शारीरिक संबंध बना रहा था. जिसमें पीड़िता गर्भवती हो गई. पीड़िता के गर्भवती होने से समाज को आरोपी द्वारा पीड़िता को पत्नी बनाकर रखने का आश्वासन दिया गया। किन्तु आरोपी द्वारा लगातार पीडिता को शारीरिक संबंध बनाकर शोषण करता रहा एवं अपनी पत्नी मानने व शादी करने से इंकार करता रहा। जिसमें तंग आकर पिडिता द्वारा थाना में शिकायत आवेदन किया गया। जिसमें आरोपी के खिलाफ तत्कालिन कार्रवाई कर धारा 376/376 (2)(ढ) भादवी का अपराध दर्ज किया गया पुलिस अधीक्षक डी श्रवन एवं प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल मानपुर के मार्ग दर्शन में विवेचना में आरोपी को पता तलास करते हुए थाना प्रभारी औंधी एवं स्टाफ़ के द्वारा तत्काल रवाना होकर आरोपी बलराम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया. प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तोरनदास डहरिया उपनिरीक्षक मकरध्वज प्रधान प्रा, आर तेजकुमार किस्पोट्टा आरक्षक शंकर कारुणिक कमलेश कौशल, छन्नूलाल खुटे देवलाल धुर्वे,वेदराम राज,रमेश कुमार ठाकुर,रमेश कतलाम, तिजऊ कौशिक का विशेष योगदान रहा।