
DNnews ब्यूरो !
▶️रविवार को शीघ्र ही 2000 मीट्रिक टन एनएफएल कंपनी से सप्लाई डीएपी खाद की आपूर्ति की जाएगी
राजनांदगांव ! DNnews- शासन द्वारा किसानों के खाद की मांग को देखते हुए आज 900 मीट्रिक डीएपी टन कृभको खाद की आपूर्ति की गई है। रविवार को शीघ्र ही 2000 मीट्रिक टन एनएफएल कंपनी से सप्लाई डीएपी खाद की आपूर्ति की जाएगी।