
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में अध्यनरत श्रुति साहू कक्षा दसवीं में 92.6 प्रतिशत प्राप्त कर शाला, नगर एवं समाज का गौरव बढ़ाया है. इस सफलता पर सभी शुभचिंतको ने बधाई देते हुये उनके उज्जव भविष्य की कामना की है. बतादें कि श्रुति पहले से ही मेघावी रहे है. स्कूल के डिसीप्लीन से लेकर हर कार्य को बखुबी से करते है. यही नही इनके कार्यो से स्कूल स्टाप हमेशा खुश रहते है. बतादें कि जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू अधिवक्ता एवं कवियत्री शिक्षिका श्रीमती पद्मा साहू की सपुत्री है।