
बाजार अतरिया ! DNnews- संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शन संकुल अंतर्गत समस्त प्राथमिक शाला व मिडिल स्कूल के संकुल केंद् अतरिया में संपन्न हुआ. जिसमें प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका श्री राम कुमार बख्शी संकुल प्रभारी, दीपचंद गुप्ता संकुल समन्वयक, प्रभात साहू व्याख्याता,राजेंद्र वर्मा व्याख्याता थे. प्राथमिक स्तर में प्राथमिक शाला रगरा प्रथम स्थान, प्राथमिक शाला डुंडा द्वितीय स्थान ,एवं प्राथमिक शाला कुकुरमुडा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,वही माध्यमिक स्तर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अतरिया पहला स्थान एवं पूर्व माध्यमिक शाला रगरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राधेलाल जंघेल एवं अध्यक्षता राम कुमार बख्शी एवं संचालन श्री दीपचंद गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर मोतीलाल चंदेल अशोक बांगरे,कार्तिका महतो,शत्रुहन मारिया,श्रीराम खुरश्याम,देवेंद्र यादव,हेमकुमार वर्मा,अमेरिका वर्मा ,सहदेव वर्मा ,सहित छात्र छात्रो उपस्थित थे.