

छुरिया ! DNnews-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा नए जिला मोहला- मानपुर के घोषणा के बाद शोसल मिडिया व अन्य माध्यमों से आम चर्चा रहा है कि नए जिला मे खुज्जी विधानसभा का एक बड़ा हिस्सा जिसमे छुरिया ब्लाक है जो नए जिला मे शामिल हो रहा है. तब क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भविष्य मे इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों को होने वाले परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र के जवाबदार लोगों द्वारा गैर राजनीतिक सर्वदलीय बैठक छुरिया मे रखा गया था. जिसमे सत्ता सरकार के लोगों का अनुपस्थित रहना इस बात का प्रमाण है कि ये लोग क्षेत्र के जनता का हितैषी नहीं है. उक्त बाते भाजपा नेता हिरेन्द साहू ने कहा. उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के लोगों द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि छुरिया राजनांदगांव जिला मे रहेगा त़ो ये लोग घर बैठे दावा करने के बजाए जनता के बीच आकर इसका प्रमाण क्यों नही दे रहे है. साहू ने आगे कहा कि कांग्रेंस के जनप्रतिनिधियो को क्षेत्र के जनता के परेशानियों से कोई लेनादेना नही है. जनता को ये लोग नही समझ रहे है ये इनकी भूल है. आने वाले समय मे जनता इनके इस क्षेत्र के प्रति दूजा व्यवहार का माकूल जवाब जरूर देगी.
▶️सर्व दलीय बैठक मे भाजपा नेता छाए रहे
आज छुरिया नगर मे नागरिक संघर्ष समिति द्वारा नगर मे नए जिला मे छुरिया ब्लाक शामिल मामले के विरोध मे रणनीति के लिए सर्वदलीय बैठक रखा गया. बैठक मे भाजपा नेता रविंद्र वैष्णव, चन्द्रिका ढड़सेना, हिरेन्द साहू, घासी राम साहू, सलमान खान, एम डी ठाकुरस रोमी भाटिया, राधेश्याम शर्मा, आलोक मिश्रा, भेष बाई साहू, शेखर भरद्वाज बैठक के मंच मे मौजूद रहे वहीं कांग्रेस के नेता बैठक से नादरत दिखे जिसकी खूब चर्चा हो रही है.