
Anil meman chhuriya.
▶️सत्ता दल का एक पार्षद अवैध कार्य का सरगना
छुरिया ! DNnews- छुरिया नगर मे अवैध शराब व चखना सेंटर इस समय स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बना हुआ है. आमचर्चा है अवैध कार्यो मे लगे हुए लोगों को कही न कहीं राजनीतिक संरक्षण मिल रहा. जिसके वजह से स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग स्वतंत्र रूप से गलत कार्य मे लगे हुए लोगों पर कार्यवाही नही कर पा रहा है. खबर है नगर मे सत्ता दल के एक पार्षद का दबदबा आतंक से छोटे चखना सेंटर वालो को परेशान किया जा रहा है. उक्त पार्षद के अवैध कार्य के वजह से कांग्रेस की छवि पर अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करने का हिम्मत नही है. इस अवैध गतिविधियों के वजह से क्षेत्र मे विपरीत असर पड़ रहा है. आम लोगों का कहना जिन्हे हम नगर के विकास के लिए चुनकर भेजे है ऐसे लोग ही अवैध कार्य मे लिप्त होगे तो फिर नगर के भविष्य का क्या होगा. खबर है पुलिस को शिकायत मिला था शराब दुकान से रात के अंधेरे मे ग्रामीण क्षेत्रों के शराब कोचियो को शराब सप्लाई किया जाता है. जिस पर पुलिस नजर रखना चालू किया तो बताया जाता चार चक्के वाहन पर दिन के समय ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शराब दुकान से माल निकाल कर क्षेत्र मे बेधड़क स्पलाई किया जा रहा है।