
खैरागढ़ ! DNnews- 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर साहू समाज बिडौरी एवं इकाई साहू समाज धनगांव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तहसील साहू संघ खैरागढ़ अध्यक्ष घम्मन साहू सभापति जिला पंचायत राजनंदगांव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी मिलकर समाज के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करने की अपील करते हुए मिले दायित्व का समाज हित में कार्य करते हुए समाज का नाम रोशन करें. और शिक्षक दिवस के अवसर पर तहसील साहू संघ खैरागढ़ द्वारा शिक्षकों का सम्मान करते हुए भारत में प्राचीन समय से ही गुरु ओर शिक्षक परंपरा चली आ रही है जीवन जीने का राह हमे शिक्षक ही सिखाते है और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.
इस अवसर पर संरक्षक परमानंद साहू , कार्यकारी अध्यक्ष यदुकुमार साहू , उपाध्यक्ष गिरधारी राम साहू , कोषाध्यक्ष भगत साहू , उपकोषाध्यक्ष महेंद्र साहू तहसील प्रभारी अमर सिंग साहू एवं परिक्षेत्रीय साहू संघ करमतरा के अध्यक्ष नूनकरण साहू, सचिव याद राम साहू ,उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू , कोषाध्यक्ष बाबूलाल साहू, संगठन सचिव ताराचंद साहू, उप कोषाध्यक्ष अरुण साहू, सहसचिव प्रदुमन साहू, एवं बिडौरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखन साहू एवं धनगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेमु राम साहू ,अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक नयन दास साहू,युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजानंद साहू, एवं परिक्षेत्रीय साहू संघ के आश्रित ग्राम के इकाई अध्यक्ष गण तथा स्वजातीय बंधुगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल राम साहू ने किया.