

▶️ग्रामीणों मे आक्रोश कार्यवाही नही होने से हो सकता है आंदोलन
छुरिया ! DNnews – सरकार ने जनता के सुरक्षा के लिए पुलिस थाना बनाया वहां पदस्थ पुलिस वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करे मगर जब पुलिस वाले ही आक्रामकता का रूप ले ले तो फिर रक्षक व भक्षक मे क्या फर्क होगा. ऐसा ही एक मामला गैंदाटोला थाना एसआई व वहां के स्टाफ का आया है. बताते है उनके द्वारा ग्राम पंचायत चिरचारी कला के सरपंच पति सुरेश शर्मा के साथ खुलेआम बदसलूकी व धक्का मुक्की का मामला सामने आया है. छुरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत चिरचारी कला मे सरपंच पूनम शर्मा ने बताया कि उनके पति वार्ड 6 के पंच है पति सुरेश शर्मा शाम के समय ग्राम पंचायत चिरचारी कला मे पंचायत कार्य के वजह से अपनी कार भवन के सामने सड़क किनारे मे खड़ी कर पंचायत मे कार्य कर रहे थे. तभी गैंदाटोला एसआई दलबल के साथ वहां पहुंचे और पुछने लगे गाड़ी किसकी यहा कैसे खड़ी है. पुलिस द्वारा पुछने पर सरपंच पति सुरेश शर्मा बाहर निकल कर बताए गाड़ी मेरी है भाई फिर क्या पुलिस वाले आग बबुला हो गए और बताते है उनके साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की करने लगे इस मामले को लेकर पुलिस के खिलाफ गांव मे जमकर आक्रोश है. इस मामले का शिकायत सरपंच पूनम शर्मा द्वारा ग्रामीणो के साथ चौकी पहुंच लिखित शिकायत अंबागढ़ चौकी पहुंच कर एसडीओपी के पास नामजद शिकायत करने की जानकारी है. अब देखना यह है कि आम आदमी अगर किसी से ऐसा व्यवहार करते है तो तुरंत यही पुलिस हरकत मे आकर सलाखों के पिछे भेज देते है. अब इस पर सही जाँच होता है या मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जाता है.
“सरपंच पूनम शर्मा द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ है जांच पश्चात दोषियों पर कार्यवाही किया जाएगा.”
एसडीओपी चौकी