
खैरागढ़ ! DNnews- ग्राम पंचायत सलिहा की सरपंच दुलेश्वरी सेवन वर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया. सरपंच ने देखा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुलोचना वर्मा द्वारा बच्चों को खेल-खेल में शिक्षण विधि द्वारा शिक्षा प्रदान किया जा रहा था साथ ही सरपंच दुलेश्वरी वर्मा ने आंगनबाड़ी में संचालित पोषण आहार का भी निरीक्षण किया. जिसमें बच्चों के लिए गर्म चावल, दाल, पापड़, अचार व सब्जी में आलू ,सोयाबीन बड़ी व मटर का एक सब्जी तथा पालक भाजी का दूसरा सब्जी पाया गया. साथ ही बच्चों की संख्या के आधार पर दो- दो रोटियां वितरित किया गया. जिनका स्वाद बहुत अच्छा गर्म एवं ताजा था जिसको स्वयं सरपंच महोदया ने चखा.
ग्राम सलिहा आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता श्रीमती सुलोचना वर्मा और सहायिका श्रीमती टोमन यादव द्वारा प्रशंसनीय कार्य किये जाने के साथ ही ग्राम पंचायत सलिहा के सरपंच द्वारा शिक्षा के क्षेत्र की गतिविधियों का नियमित जांच किया जा रहा है. इस मौके पर सरपंच सहित उपसरपंच कुंजल राम वर्मा ,किरण वर्मा, डीलेश्वरी वर्मा, प्रभा वर्मा, प्रीति वर्मा, प्रकाश यादव,गणपत राम वर्मा उपस्थित थे.