
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह को राज्य योजना आयोग की टास्क फोर्स कमेटी के कार्य समूह में सदस्य बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना आयोग में विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के सलाहकार की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। आदिवासी विकास , वन एवं वन्य जीव प्रबंधन, लघु वनोपज प्रबंधन क्षेत्रों का विकास के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित किया गया है जिसमे जन कल्याण सामाजिक संस्थान, राजनांदगाँव के निदेशक श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह को टास्क फोर्स को सुझाव देने के लिए गठित 08 सदस्यीय कार्य समूह (working group) “जनजातीय क्षेत्रो में प्रशासन- पेसा, संचार तकनीक का उपयोग ” विषय का सदस्य बनाया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राज्य में बेहतर योजना निर्माण के लिए राज्य योजना आयोग द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है । मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी द्वारा राज्य योजना आयोग के टास्क फोर्स में देश एवं राज्य के प्रतिष्ठित स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं , विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया है । टास्क फोर्स को मजबूती प्रदान करने के लिए विकेन्द्रीकृत कर जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोगो को सुझाव प्रदान करने हेतु कार्य समूह का गठन कर सदस्य नामित किया गया है जिसमे अन्य सदस्य रवि आर. संचालक समता माइंस मिनरल एंड पीपुल , श्री सुशील चौधरी, नेशनल प्रोग्राम ऑफिसर, यूएनडीपी, नई दिल्ली, श्री ब्रेन लोबो, समाजसेवी, कास्तकारी संगठन, महाराष्ट्र, अश्वनी कांगे , डिस्ट्रिक एकाउंट मैनेजर, CMHO कांकेर, श्री रजनू राम वेतन, नारायणपुर, श्री प्रखर जैन, समन्वयक, वन अधिकार CMO, सुश्री एलिस लकड़ा, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, NRLM प्रमुख है। नामित सदस्य श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह , जन कल्याण सामाजिक संस्थान के निदेशक एवं प्रदेश स्तरीय स्वयंसेवी संस्थाओं के एशोसिएशन छत्तीसगढ़ वॉलंटरी एक्शन नेटवर्क के अध्यक्ष है।
जनकल्याण सामाजिक संस्थान के साथ जिले एवं राज्य के अन्य जिलों में विगत 22 वर्षों से समाजसेवा एवं ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के आजीविका एवं अधिकारों के लिए । योगेन्द्र प्रताप सिंह वर्तमान में जिले में कई महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है ।