
साल्हेवारा ! DNnews- गत दिनों शासकीय नवीन महाविद्यालय साल्हेवारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में उन्मुखीकरण सह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में रासेयो के जिला संगठक एसके पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. और उन्होने स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरित होकर रासेयो के माध्यम से सर्वांगीण विकास की बात कही साथ ही साथ कोविड़-19 के दौरान समाज में जागरुकता फैलाने वालें स्वयंसेवकों को यूनिसेफ़ के द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्राचार्य श्री के.एस. सार्वा ,कथाकर लोकबाबू ,संस्था के प्राचार्य श्री एन.एस.वर्मा , रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एस.के. देवांगन , संस्था के प्राध्यापक श्री एस.के.कंवर एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे.