
Dileep shukla salhewara.
साल्हेवारा ! DNnews- टूलकिट(गुप्त दस्तावेज) बनाकर देश के खिलाफ षडयंत्र रचने और भाजपा नेताओं पर झुठे मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार एवं जिला भाजपा के मार्गदर्शन में साल्हेवारा मंडल भा.ज.पा के नेताओ ने 24-05-21 दिन सोमवार को साल्हेवारा पुलिस थाना पहुंचकर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के समक्ष गिरफ्तारी दी। गिरफ़्तारी देने वालों में मण्डल के अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी, महामंत्री परासर ठाकरे एवं मुकचंद नायक, मण्डल के कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं युवा नेता अनुज साहू ने गिरफ़्तारी दी । इस दौरान जिला कार्यसमिति के सदस्य ललित सोनी एवं भाजयुमों के कार्यकर्ता रविशंकर मरकाम एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना महामारी के दौरान देशवासियों में भ्रम फैलाने, राष्ट्र को विश्व स्तर पर बदनाम करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का काम किया है। साथ ही भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। इसका हम विरोध करते हैं।