
Krishna sahu bori durg.
▶️ धमधा, बोरी और लिटिया क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का किया जाएगा निराकरण
बोरी दुर्ग ! DNnews- धमधा, बोरी और लिटिया क्षेत्र के ग्रामीण काफी समय से लो ओल्टेज की समस्या से जुज रहे थे. इसे दूर करने के लिए, विद्युत कंपनी ने बड़े निर्णय लेते हुए कार्य करना, शुरू कर दिया है. इसके लिए अधोसंरचना को अपग्रेड करने पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री बिजौरा ने बताया कि कन्हारपुरी से बोरी के लिए 33 केवी नई लाइन का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. कार्य सितंबर के प्रथम सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. इससे धमधा, बोरी और लिटिया क्षेत्र के ग्रामीणों को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. बोरी उपकेंद्र में 1200 केवीएआर का अतिरिक्त कैपेसिटिर भी लगाया जा रहा है. खैरझिठी उपकेंद्र में भी कैपेसिटर लगाने का कार्य प्रगति पर है.
उपरोक्त कार्य पूरा होने से लो वोल्टेज की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इन योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा निर्माण कार्य तथा अधोसंरचना अपग्रेड करने का कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिये ताकि नागरिकों को राहत दी जा सके। उल्लेखनीय है कि धमधा क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति में सिंचाई पंपों का सहारा लेना पड़ता है. इसके चलते विद्युत सप्लाई सिस्टम पर तेजी से भार बढ़ता है। इस भार को कम करने के लिए ही विद्युत अधोसंरचना को मजबूत करने के निर्णय लिया गया है और इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।