
छुरिया ! DNnews- ग्राम पंचायत सीताकसा में भारत का आजादी के 75 वी वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसके अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा.इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के आतिथ्य में किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव , विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत एकांत चंद्राकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक प्रधान,जिला पंचायत सभापति ललिता कंवर, गोपाल साहू मंडल अध्यक्ष कुमर्दा, घासी राम साहू पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष, भुनेश्वरी साहू सभापति जनपद छुरिया, देवारुराम मालेकर जनपद सदस्य ,रामायण साहू प्रतिनिधि जनपद सदस्य
,रूपेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत बरबसपुर, ज्योति कौशल कोठारी सरपंच ग्राम पंचायत सीताकसा,डोमन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कल्लूबंजारी , ,धर्मवीर जनपद सदस्य प्रतिनिधि ,प्रीतम कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. ग्राम पंचायत सीताकसा के सरपंच द्वारा विभिन्न विकास कार्यों की मांग रखी गई जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने एक लाख रुपए की बोर खनन की घोषणा किया गया.
