
Akil meman chhuriya.
छुरिया ! DNnews – राजनांदगांव जिला किसान मोर्चा संघ ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों मे कमी के कारण छत्तीसगढ़ सोसाइटी कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे हैं उचित समय में उन्हें खाद बीज उपलब्ध नहीं हो रही है। छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 24 जुलाई से अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के लगभग 12000 कर्मचारी जिसमें समिति प्रबंधक, सहायक समिति प्रबंधक ,क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, चौकीदार सहित सेल्समैन, आदि कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके कारण सोसाइटी में ताला बंद की गई है। इसी प्रकार हड़ताल चलती रही तो किसानों का बंटाधार हो रहा है। जिले के आधे से ज्यादा राशन दुकान समितियों के हाथ में है सोसायटी के बंद होने से गरीब किसान मजदूर वर्ग को चावल शक्कर मिट्टी तेल के लिए भटकना पड़ रहा हैं किसान फसल बीमा नहीं करा पा रहे हैं सोसाइटी बंद होने के कारण जिससे किसानों में काफी आक्रोश है। राजनांदगांव जिला किसान मोर्चा सोसाइटी कर्मचारियों की इन सभी मांगों का समर्थन करती है संयुक्त बयान में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा श्री कोमल सिंह राजपूत जी ,जिला किसान मोर्चा के प्रभारी श्री चंद्रिका प्रसाद डड़सेना जी जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष हीरेन्द्र कुमार साहू जी महामंत्री श्री घासी राम साहू जी महामंत्री श्री खम्मन ताम्रकार जी ने संयुक्त बयान जारी की।