
Dileep shukla salhewara.
▶️एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी की अध्यक्षता में रूपरेखा की तैयार
साल्हेवारा ! DNnews-स्वतंत्रता दिवस मनाएं जाने अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभाकक्ष छुईखदान में बैठक आयोजित हुई. बैठक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सदभावना पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने की अपील की गई है. पूर्व की भांति सभी शासकीय कार्यालयों/ संस्थाओं आदि में प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण का कार्य संपन्न होगा तत्पश्चात विकासखंड मुख्यालय में 9:00 बजे ध्वजारोहण होगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित समारोह की रूपरेखा तैयार की गई तथा इसके लिए विभागों को कार्य का आवंटन भी किया गया। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपाली जैन, तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश तारम, थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख, सहित सभी विभागों के अधिकारीगण अधिवक्ता अरविंद शर्मा, मोतीलाल जँघेल, संजय महोबिया, वार्ड पार्षद मीडिया कर्मी दीपक जैन, शैलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।