स्वास्थ्यकर्मियों का समर्पण और सेवाभाव के लिए रहेंगे ऋणी -जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू

DNnews ब्यूरो !
▶️स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया :जिपं.अध्यक्ष गीता घासी साहू
राजनांदगांव !DNnews- जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने डॉक्टरों को सम्मानित किया. गैंदाटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू के द्वारा डॉक्टर डे के अवसर पर डॉक्टरों एवं उनकी स्टाफ को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। डॉक्टर्स डे के अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि डॉक्टर धरती के दूसरे भगवान हैं और देश में करोना काल की संकट की स्थिति में पूरे स्टाफ सहित अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सतत सेवा करते रहे उनकी श्रद्धा भावना को नमन है. श्रीमती गीता साहू ने सभी डाक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की सेवा एवं समर्पण भावना सराहनीय है आप लोग इसी तरह सेवा देते रहे और मरीजों का विश्वास बनाए रखें। स्वस्थ्य कर्मियों का समर्पण और सेवा भाव के लिए रहेगे ऋणी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गैंदाटोला के स्वास्थ्य कर्मचारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के साथ सभी वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता ने शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीमती मनीषा बैस, तनुजा कचलाम, टिकेश्वरी निर्मलकर, लोचन ठाकुर, खिलेश नेताम, एस नेताम, देवेंद्र भंमरिया, चंद्रशेखर साहू ,उमेश साहू ,तोमेश निषाद,सविता योगी, रोशन नंदेश्वर, समुंदी मानिकपुरी को सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती गीता साहु अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती भुनेश्वरी साहू सभापति जनपद पंचायत छुरिया, घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा, आलोक मिश्रा कोषाध्यक्ष मंडल भाजपा,मनीष त्रिपाठी मंत्री मंडल भाजपा, विजय अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, जनक साहू सभी उपस्थित रहे।