
DNnews ब्यूरो !
छुईखदान ! DNnews- छुईखदान थानांतर्गत मुहडबरी व विक्रमपुर के बीच नाले मे एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. बतादें कि ग्रामीणो ने पुलिस को सुचना दी कि यहां बोरे मे बंधा कुछ चीज है जिसमे से बदबू आ रही है. पुलिस ने जब बोरे को खोलकर देखा तो उसमे सड़ी गली अवस्था मे लाश मिली. पुलिस ने लाश की शिनाख्त रेशमा जोशी उम्र लगभग 25-30 साल लालपुर खैरागढ़ के नाम से की है. महिला के दाहिने हाथ मे टैटू बना हुआ है. व नीला रंग की लोवर पहिनी हुई है. पुलिस ने बहरहाल मर्ग कायम कर मामले को विवेचना मे ली है.

इसे भी पढ़ें:-