
DNnews ब्यूरो !
राजनांदगांव ! DNnews- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में साहू समाज ने पूरे जिला स्तर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हरियर अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया है, जिसका शुभारंभ आज जिला साहू सदन परिसर राजनांदगांव में समाज के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू , पूर्व विधायक भोलाराम साहू, जिलाध्यक्ष कमल किशोर साहू, संरक्षक डॉक्टर निरेंद्र साहू ,जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू सम्मिलित होकर समाज के द्वारा चलाए जा रहे हरियर अभियान के सफलता की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने समाज के द्वारा चलाए जा रहे रचनात्मक कार्यों के लिए समाज के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिए साथ ही समाज के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में समाज के लोगों के द्वारा की गई सेवा के लिए धन्यवाद दिया इसी तरह समाज के ऊपर आने वाले आपदा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने समाज के लोगों का जबर्दस्ती धर्मांतरण कराए जाने पर चिंता जाहिर की। जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने बताया की हरियाली अभियान के तहत प्रत्येक इकाई ग्राम, परिक्षेत्र, तहसील व जिला स्तर पर हरियर अभियान का आयोजन कर वृक्षारोपण के प्रति लोगों को प्रेरित किया जाएगा. समाज के द्वारा 15000 पौधे लगाने व उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया है. जिला साहू सदन परिसर में शुभारंभ के अवसर पर कई फलदार व छायादार पौधे रोपे गए.
कार्यक्रम में उपस्थित समाजिक पदाधिकारियों ने इस हरियर अभियान के तहत प्रत्येक गांव मे पेड़ लगाने के साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली.
कार्यक्रम में महामंत्री अमरनाथ साहू, कोषाध्यक्ष विवेक साहू, उपाध्यक्ष डीडी साहू, नीरा साहू, अंजू पूरन साहू, चुम्मन साहू, तारा साहू, कुलेश्वर साहू, सह सचिव धरम साहू ,उप कोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, तहसील अध्यक्ष डोगरगढ़ हंसराज साहू, राजनांदगांव अध्यक्ष भागवत साहू, खैरागढ़ घम्मन साहू, डोगगांव सचिव हेमंत साहू, नगर अध्यक्ष इंदु साहू, , महेश साहू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती सुजाता साहू जिला संयोजक श्रीमती सरिता साहू, खिलेश्वरी साहू, रश्मि साहू, देवकुमारी साहू, जमुना साहू, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक मदन साहू, अधिवक्ता प्रकोष्ठ संयोजक भागवत साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक बीडी साहू, नरेश जंजीर, मनमोहन साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ पीआर साहू, लविन्द्र साव, डॉ महेश साहू, इन्दु साहू, महेश्वर साहू, तुषार साहू, जनपद सदस्य मोनिका पुरषोत्तम साहू, तुलदास साहू, मनीष साहू, दिनेश साहू, बी आर साहू, नोबेल साहू, पुरषोत्तम साहू, धर्मेन्द्र साहू, मुकेश साहू, आदि सहित बडी संख्या में सामाजिक समाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे रहे.
