
DNnews ब्यूरो !
खैरागढ़ ! DNnews- जिला साहू संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पश्चात सभी तहसील,परिक्षेत्र एवं ग्राम इकाई मुख्यालय में हरियर अभियान के तहत वृक्षारोपण किये जाने के अह्वान पर तहसील साहू संघ खैरागढ़ के साहू सदन में नारियल सहित अन्य फलदार वृक्ष लगाकर खैरागढ़ तहसील का शुभारंभ तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव द्वारा करते हुये सभी समाजिक बंधुओं को अपने-अपने घर, गांव एवं परिक्षेत्रीय मुख्यालय में बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण कर उनके सुरक्षा का दायित्व लेने का अह्वान करते हुये सभी स्वजाति बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का रोपण करने के साथ-साथ उनका बचाव के लिये भी प्रेरित किया गया।
▶️विभिन्न अभियानो की शुरूआत कर चुकी है समाज
बतादें कि छत्तीसगढ़ मे साहू समाज हर क्षेत्र मे अग्रणी रहा है. चाहे राजनीतिक हो धार्मिक को या फिर सामाजिक. छत्तीसगढ़ साहू समाज अलग -अलग समय मे अपनी रोल अदा करते आए है. कोरोना काल के विषम परिस्थितियों मे भी साहू समाज अपनी सेवाएं दी है. इसके अलावा आदर्श विवाह, रक्तदान, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान, कुपोषण मुक्ति को लेकर अभियान चला चुकें. जिसे सरकार ने अमल किया है.
इस अवसर पर तहसील साहू संघ के संरक्षक परमानंद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष यदु कुमार साहू, सचिव डाॅ बिशेसर साहू, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल साहू, उपकोषाध्यक्ष महेन्द्र साहू, अंकेक्षक हरि साहू, सहसचिव दिलीप साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य गोपाल साहू, मंडल अध्यक्षगण मदन साहू, नूनकरण साहू, रघुनाथ साहू, पुरषोत्तम साहू, मंडल सचिवगण श्री लादु राम साहू, नुतन साहू, अंजोरी राम साहू, बैन दास साहू, धनीराम साहू, अमर सिंह साहू, भोंगूल दास साहू, चमरू राम साहू, घनश्याम साहू, संतोष साहू सहित बड़ी संख्या में तहसील के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
