
DNnews ब्यूरो !
रायपुर ! DNnews- पुलिस जवान,सैनिक दिन रात डयूटी करते है तभी हम रात के नींद चैन से सोते है. वैसे तो लोगों के बीच पुलिस नामक शब्द से ही घबराहट आ जाती है. हालांकि पुलिस और जनता के बीच दूरी न हो इसके लिए विभिन्न अभियान भी चला रहे है. आज किसी ने 112 को खबर किया कि गोलबाजार मे कोई व्यक्ति चाकू लेकर घुम रहा है और लौगो के बीच दहशत का माहौल पैदा कर रहा है. सूचना मिलते ही गोलबाजार के आरक्षक कुलदीप नेताम की गोलबाजार पहुंचे जहां उन्होंने अपराधी को पकडऩे का प्रयास किया तो उन पर अपराधी ने ही चाकू चला दिया. खून से लथपथ कुलदीप साहस का परिचय देते हुए घायल अवस्था मे ही अपराधी को पकड़ लिया. जिसके लिए रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने इनके साहसिक कार्य के लिए ₹2000 नगद पुरस्कार दिया गया।
