

दुर्ग!DNnews-ख़बर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले जहा भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक देश में आपातकाल लागू होने के 46 वे वर्ष पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बतलाया कि देश में 25 जून 1975 की आधी रात को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल थोप दिया था। जो 21 मार्च 1977 11 मार्च तक लागू रहा एक प्रकार से देश में 1947 की आजादी के बाद दूसरी आजादी मिली थी अंग्रेजों से आजादी के बाद लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह दूसरी लड़ाई लड़ी गई थी। इस दौर में हर वर्ग के खिलाफ दमनकारी चक्र चलाया गया। इसलिए आने वाले समय में कोई लोकतंत्र का गला न घोट सके इसीलिए इसे काला दिवस के रूप में मना कर देश की जनता को जागृत किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में आज भी आपातकाल की मनोवृति रखने वाले राजनीतिक दल हैं।
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक आतंकवादी हावी है।भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं। उन्हें कहा कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य ढप हैं।केंद्र की योजनाओ के नाम पर सरकार वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है ।भुपेश सरकार के हाथों में राज्य सुरक्षित नहीं होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। कांग्रेस से चुनाव के समय झूठे वादे कर जनता को छला है। शराब बंदी, बेरोजगारों को भत्ता, नौकरी, किसानों को बोनस जैसे कई वादों को पूरा करने में सरकार असफल रही है।शराब से कई घर उजड़ रहे हैं। अनाचार सहित अपराधिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है ।सरकार शराब कि घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने में व्यस्त है । इन मुद्दों पर आवाज उठाने पर दमन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेसी सरकार दमनकारी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री रंगशिला साहू लाभचंद बाफना सांवलाराम बहरे पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर निगम नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा महामंत्री ललित चंद्राकर नटवर ताम्रकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।