80 बरस के मिलन बाई जब बरसत पानी म मोरा ओढ के टीका लगवाए बर वैक्सीन सेंटर पहुंचिस त देखईया मन दंग रहिगे, ए डाहर प्रेस क्लब वाले मन ओखर स्वागत करन लगिस !

DNnews ब्यूरो !
गंडई पंडरिया ! DNnews- गत दिनों ग्राम चकनार में एक 80+उम्र की वृद्धा महिला मिलन बाई ने बरसते पानी मे झिल्ली का मोरा ओढ़कर कोविड टिका लगवाने गई थी. इनके इस साहसिक कदम से कई लोग प्रभावित हुए. इनके इस साहस का सम्मान करते हुए गंडई प्रेस क्लब के सभी साथियों ने उनको श्रीफल और आर्थिक सहायता राशि दे कर सम्मान भी किया एवं उनके आर्थिक स्थिति को उनके घर जा कर देखा. आज भी प्रशासन के योजनाओं का ऐसे लोगो को बिल्कुल भी लाभ नही मिल रहा है. जो लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है. इसके घर के अंदर रहना तो दूर की बात है। घर मे बैठने की भी जगह नही है. एक छोटे से कमरे में कैद होकर यह वृद्ध महिला अपनी जिंदगी काट रही है। प्रधानमंत्री योजना के तहत इनका मकान बनना तो दूर इनको जो इनका हक है वृद्धा पेंशन योजना जिसमे 80 साल के उम्र वालो को 650 प्रतिमाह पेंशन मिलना है उसमे इनको मात्र 300 सौ रुपये ही मिल रहे है। जिसकी जानकारी होने पर तुरंत पंचायत सचिव को मौके पर ही इनको पूरा पेंशन का अधिकार मिलने जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाने को लेकर प्रेस क्लब के सदस्यों के तरफ से निवेदन किया गया है।