Home / Uncategorized / ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन : अलग-अलग राज्यो से 16 टीमो ने लिया हिस्सा
ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन : अलग-अलग राज्यो से 16 टीमो ने लिया हिस्सा : दल्ली राजहरा ने पहला इनाम पर किया कब्जा
Wait
अंबागढ़ चौकी ! DNnews-नगर में सात दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन यूथ स्पोर्ट्स कल्चर एसोसिएशन अंबागढ़ चौकी के तत्वाधान में किया गया ।ज्ञात हो कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन लगभग 23 वर्षो से किया जा रहा है जिसका आयोजक समिति
यूथ स्पोर्ट्स कल्चर एसोसिएशन अंबागढ़ चौकी है । जिसमे नागपुर,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, उड़ीसा,सहित, डोंगरगांव ,रंगकठेरा, मनेरी,राजनांदगांव ,डोंगरगढ़, दल्ली,बिलासपुर,रायपुर , ,कोरबा ,मानपुर,अंबागढ़ चौकी अलग-अलग 16 जगहों व राज्यो के टीम ने हिस्सा लिया था ।जिसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया जिसमें दल्लीराजहरा एवं कोरबा टीम दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया.दोनों ही टीमो का खेल का प्रदर्शन अच्छा रहा वही दोनों टीमो के बीच मैच ड्रा हो गया जिसके बाद पेनॉल्टी किक उपरांत सडन डैथ में दल्लीराजहरा की टीम विजेता रही जिनको पहला इनाम 21000 स्व.लाल सिंह ठाकुर की स्मृति में राकेश ठाकुर के हाथों एवं विजेता कप के साथ प्रदान किया गया ।दूसरे स्थान पर कोरबा की टीम रही जिनको 15000 रु.का दूसरा इनाम स्व.विजय साहू की स्मृति में धर्मेंद्र साहू के हांथो दिया गया। फाइनल मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रफीक खान,समाज सेवी रज्जाक मिर्ज़ा,राकेश त्रिपाठी,दुर्गेश कुम्भकार उपस्थित रहे ।साथ कि आयोजक समिति के प्रमुख विजय यादव सहित रेफरी व समिति के सदस्य और भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
यूथ स्पोर्ट्स कल्चर एसोसिएशन अंबागढ़ चौकी है । जिसमे नागपुर,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, उड़ीसा,सहित, डोंगरगांव ,रंगकठेरा, मनेरी,राजनांदगांव ,डोंगरगढ़, दल्ली,बिलासपुर,रायपुर , ,कोरबा ,मानपुर,अंबागढ़ चौकी अलग-अलग 16 जगहों व राज्यो के टीम ने हिस्सा लिया था ।जिसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया जिसमें दल्लीराजहरा एवं कोरबा टीम दोनों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया.दोनों ही टीमो का खेल का प्रदर्शन अच्छा रहा वही दोनों टीमो के बीच मैच ड्रा हो गया जिसके बाद पेनॉल्टी किक उपरांत सडन डैथ में दल्लीराजहरा की टीम विजेता रही जिनको पहला इनाम 21000 स्व.लाल सिंह ठाकुर की स्मृति में राकेश ठाकुर के हाथों एवं विजेता कप के साथ प्रदान किया गया ।दूसरे स्थान पर कोरबा की टीम रही जिनको 15000 रु.का दूसरा इनाम स्व.विजय साहू की स्मृति में धर्मेंद्र साहू के हांथो दिया गया। फाइनल मैच के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े,नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रफीक खान,समाज सेवी रज्जाक मिर्ज़ा,राकेश त्रिपाठी,दुर्गेश कुम्भकार उपस्थित रहे ।साथ कि आयोजक समिति के प्रमुख विजय यादव सहित रेफरी व समिति के सदस्य और भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं...