Recent News
दूल्हे गाड़ी के ड्राइवर डीजे नाचने लगे,फिर नशे में धुत दूल्हे ने ड्राइवर की जगह स्टेयरिंग सम्हाली : फिर क्या दर्जन भर लोगो को कुचलते हुए निकल गई इंडिका कार..... मौजूद लोगो ने नशे में धुत कुछ बारातियो को जमकर पीटा
थाना डोंगरगांव पुलिस को हत्या के मामले मे मिली बड़ी सफलता : गांव का इलेक्टीशियन ही निकला हत्या का आरोपी,बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया विस्फोट।
नपा अध्यक्ष ने खुद त्यागपत्र दिया या कुछ और, दूध का दूध और पानी का पानी होना तय : खैरागढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद से शैलेंद्र वर्मा की विदाई लगभग तय
मोदी की गारंटी व विष्णु के सुशासन से महिलाओ का सम्मान बढ़ा - घम्मन साहू : महतारी वंदन योजना का अब तक दो किश्त मिल चूका है, तीसरा किश्त भी जल्द मिलेगा
Rajnandgaov Breaking : राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला
राजनांदगॉव रेलवे स्टेशन में महिला को आया प्रसव पीड़ा : इंस्पेक्टर तरुणा साहू के नेतृत्व में महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
दुर्ग जिले में मुरम माफिया के हौसले बुलंद : तालाब गहरीकरण के नाम से ग्राम नंदकट्टी में मुरुम उत्खनन
अस्पताल में रखे मोबाईल चोरी : बसंतपुर पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
खैरागढ़ भाजपा नेताओं को मिली जिम्मेदारी : विक्रांत साजा घम्मन साहू वैशाली नगर भिलाई मे विजय बघेल के पक्ष मे करेंगे प्रचार
शादी समारोह में ड्राई आइस खाने से 3 साल के मासूम की मौत : ड्राई आइस सूखी बर्फ जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी तबियत



Hindi / टेक - ऑटो / क्या होगा जब आपके नाश्ता में परोसा जाय कंडोम समोसा में मिला कंडोम, पत्थर, तंबाकू और गुटखा, मकसद जानकर माथा पीट लेंगे

क्या होगा जब आपके नाश्ता में परोसा जाय कंडोम : समोसा में मिला कंडोम, पत्थर, तंबाकू और गुटखा, मकसद जानकर माथा पीट लेंगे

Views • 265 / 255

जब आप भूखे प्यासे हो और आपके टेबल में नाश्ता आ जाये तो खाने में बड़ा मजा आता है. लेकिन जब नाश्ता में आपत्तिजनक चीजे मिले तो आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। पुणे में एक कंपनी के कैंटीन के समोसे में कंडोम, पत्थर समेत कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं. इसके बाद इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.


ADS

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पिंपरी-चिंचवड़ में एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में परोसे गए समोसे में कथित तौर पर कंडोम, पत्थर, तंबाकू, गुटखा आदि पाए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच से पता चला कि एक व्यवसायी ने एक नए ठेकेदार से कैटरिंग का ठेका हासिल करने के लिए इस भयावह कृत्य की योजना बनाई थी.


महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पिंपरी-चिंचवड़ में एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में परोसे गए समोसे में कथित तौर पर कंडोम, पत्थर, तंबाकू, गुटखा आदि पाए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच से पता चला कि एक व्यवसायी ने एक नए ठेकेदार से कैटरिंग का ठेका हासिल करने के लिए इस भयावह कृत्य की योजना बनाई थी. 


ADS

बताया जा रहा है कि आरोपी रहीम शेख कैंटीन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की वजह से नाराज था. कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ऑटोमोबाइल फर्म के अनुसार एसआरएस (SRS) एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को समोसे का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया था, जब इस कंपनी ने समोसे की सप्लाई दी तो एक दिन बैंडेज निकला. इसके बाद इस कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया गया था.


क्या है पूरा मामला?

इसके बाद दूसरी कंपनी मनोहर एंटरप्राइजेज को ठेका दे दिया गया. रहीम शेख दूसरी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देने से भड़क गया, उसने इसके बाद एक साजिश रची, ताकि कंपनी के मालिक से बदला लिया जा सके. रहीम शेख ने इसके बाद अपने दो कर्मचारियों को मनोहर एंटरप्राइजेज के कैंटीन में भर्ती करवा दिया. इन कर्मचारियों फिरोज शेख और विक्की शेख ने कंडोम, तंबाकू और पत्थर वाले समोसे तैयार किए. वहीं जब कंपनी के कर्मचारियों ने समोसे खोलकर देखे, तो उनमें आपत्तिजनक चीजें मिलीं. इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई.


ADS

 चिखली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि हमने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328 (जहर के जरिए चोट पहुंचाना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने आगे कहा कि दोनों आरोपी कर्मचारियों ने बताया कि वह एसआरएस एंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं और उनके ओनर ने उन्हें मनोहर एंटरप्राइजेज द्वारा आपूर्ति किए गए भोजन में मिलावट करने के लिए भेजा था. वहीं रहीम शेख, अजहर शेख और मजहर शेख की पहचान ओनर के रूप में की गई है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.


ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.