Latest News
दैनिक न्यूज
ख़ुशी का ठिकाना नहीं : जब गम हुए मोबाईल अचनाक कोतवाली पुलिस ने मोबाईल धारको को लौटाया......
Dinesh Sahu
04-03-2024 01:00 PM
138
राजनांदगांव ! DNnews -पुलिस कप्तान मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में, थाना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू राजनांदगांव ने एक महत्वपूर्ण पहल की है।
मोबाइल धारकों के लिए उत्साहजनक घटना
एक अभियान के तहत, थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव ने मोबाइल धारकों के गुम हुए मोबाइल को ढूंढने का काम किया। इस प्रयास के फलस्वरूप, आज 25 गुम हुए मोबाइल को सफलतापूर्वक लौटाया गया।
पुलिस की सक्रियता की सराहना
थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की इस कार्यवाही से, मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस मिलने से खुशी हुई है। इस मुख्य उपलब्धि के लिए, धन्यवाद की जा रही है थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव टीम को।
ADS
पता तलाश जारी रहेगी
आगे भी, गुम मोबाइल की खोज और बचाव के लिए पुलिस की पहल जारी रहेगी।
सराहनीय योगदान
इस सफल कार्यवाही में, महिला आरक्षक रानू दुबे आरक्षक भवानी थनापति (सीसीटीएनएस आपरेटर थाना कोतवाली राजनांदगांव) एवं आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसकी सराहना की जाती है।
ADS