Latest News
राजनीति
खैरागढ़ कांग्रेस नेता के छोटे भाई ने किया भाजपा प्रवेश : इधर कई कांग्रेस नेता सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे कहावत में चल रहे है.
Dinesh Sahu
20-04-2024 04:12 PM
647
खैरागढ़ ! DNnews- छत्तीसगढ़ सहित जिले में भाजपा प्रवेश का दौर जोरो से चल रहा है. अब देखना यह है कि क्या भाजपा के भीड़ वोट में बदलेगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। इधर लोकसभा चुनाव के मतदान होने में महज कुछ ही दिन बचे हुए है ऐसे में कांग्रेस पार्टी को लगातार झटका लग रहा है. बता दें कि खैरागढ़ से कांग्रेस के कद्दावर नेता पं. मिहिर झा के छोटे भाई डॉ प्रशांत झा ने सांसद प्रत्याशी संतोष पाण्डे व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शैडो विधायक विक्रांत सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के समक्ष भाजपा में प्रवेश कर लिया है। जानकारी अनुसार डॉ प्रशांत झा के भाजपा में प्रवेश होने से पांडादाह के वनांचल क्षेत्रो में भाजपा को अच्छी बढ़त मिलने का कयास लगाए जा रहे है। इस दौरान महामंत्री रामाधार रजक, आलोक श्रीवास, अनुज देवांगन, सन्दीप दास वैष्णव सहित भाजपाई उपस्थित थे। उक्त जानकारी
ADS
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केसीजी कई ऐसे कांग्रेस नेता है जो बर्षो से कांग्रेस का झंडा उठाते आये है वे अंदर खाने से भाजपा का सपोर्ट कर रहे है. जो कांग्रेस के लिए किसी खतरे से कम नहीं है. खबर ये भी है कि केसीजी जिले में कई ऐसे कांग्रेस के बड़े कार्यकर्ता है जो केवल मंच तक फोटो खिचवाने पहुंचते है. बाकी समय पार्टी गतिविधियों में शामिल नहीं रहते, इससे यही कयास लगाया जा रहा है. कि ये नेता सांप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे कहावत में चल रहे है. सूत्रों से खबर ये भी मिली है कि अभी कुछ कांग्रेसी भाजपा में और शामिल होने वाला है.
ADS