Recent News
Breaking -खैरागढ़ के देवारीभाट के बीच खेत मे मिली युवक की लाश : हत्या या कुछ और जांच में पता चलेगा
Breaking -घुमका थाना के इस गॉव मे बोरे मे लपेटकर कुएं फेक दिया अज्ञात व्यक्ति का लाश : क्षेत्र मे फैली सनसनी, पुलिस जाँच मे जुटी
खैरागढ़ विधायक ने किया छात्र का सम्मान : 10 वीं की परीक्षा में प्रथम आने पर होमेश वर्मा को घर पहुंचकर दी बधाई
महिला पर बलात्कार का आरोप, गिरफ्तारी हेतु न्यायिक कदम : महिला को बार-बार फोन कर मिलने देता था दबाव
One Day Workshop : प्रगतिशील मंच ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे SHG के महिलाओ को दिया प्रशिक्षण
एक्सीडेंट इतना भयानक की सिर का खोपड़ी फटकर सड़क पर बिखर गया. : बहन का जाना था चौथिया, ख़ुशी मातम मे बदल गई.
राजनांदगॉव में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे युवक आया करंट के चपेट में : मौत
मामला महिला संबंधी एवम संवेदनशील : छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस का कठोर प्रहार : आदतन आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार
मोटरयान अधिनियम, 1988 के संशोधन से बदला गया प्रावधान : अज्ञात वाहनों से दुर्घटना में मृत्यु होने पर अब मिलेगा 2 लाख रु, घायल होने पर इतना ......



Hindi / टॉप खबरें / दूसरे के जमीन को खुद का बताकर 20 लाख में बेच दिया आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

दूसरे के जमीन को खुद का बताकर 20 लाख में बेच दिया : आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Views • 241 / 225

राजनांदगॉव ! DNnews -प्रार्थी हेमशंकर चंद्राकर पिता रामनारायण चंद्राकर निवासी ग्राम दीवानभेड़ी तहसील डोंगरगांव जिला राजनांदगांव द्वारा 16 फरवरी को थाने में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 02.02.2019 से 08.05.2023 के मध्य आरोपी प्रदीप कुमार घटोडे उर्फ संजय पिता स्व0 दामोदर राव घटोडे उम्र 52 वर्ष साकिन स्टेशन पारा गोरेलाल चाल राजनांदगांव हाल श्रीमती निर्मला श्रीवास्तव का मकान नं. 05 पाण्डूरंग काॅलोनी राजनांदगांव (छ0ग0) द्वारा कौरिनभांठा प0ह0नं0 41 गांधी नगर राजनांदगांव से लगा हुआ जमीन को अपना बताकर फर्जी ऋण पुस्तिका दिखाकर प्रार्थी से 20.00000 रूपये में सौदा तय किया गया। और प्रार्थी से आरोपी ने 13.00000 रूपये आरटीजीएस के माध्यम से दिनांक 02.02.2019 को तथा 6.50.000 रूपये नगद प्राप्त कर 50.000 रूपये को पंजीयन के समय प्राप्त करने का करार किया गया। रजिस्ट्री का समय आने पर आरोपी द्वारा टालमटोल करने लगा, तब यह परेशान होकर अपनी राशि को मांगा गया तो आरोपी आपसी राजीनामा कर राशि वापसी का 03 चेक दिया गया, जो बाउंस हो गया, आरोपी को रकम मांगने पर टाल-मटोल करना बताया। कि रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध 115/2024 धारा 420 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध कायमी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 


ADS

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली से आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जिसका लगातार पतासाजी किया जा रहा था, कि आज दिनांक 06.05.2024 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रदीप कुमार घटोडे उर्फ संजय पिता स्व0 दामोदर राव घटोडे उम्र 52 वर्ष साकिन स्टेशन पारा पाण्डूरंग काॅलोनी राजनांदगांव (छ0ग0) को हिरासत में लेकर पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। 


उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 उदय सिंह चंदेल, आरक्षक रंजीत चैरसिया, रूपेन्द्र वर्मा एंव थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।


ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.