Recent News
कार्यवाही : अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, एक हाइवा एवं 2 जेसीबी किया जब्त
बैठक : एसडीएम खैरागढ़ ने तहसील क्षेत्र के पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों की ली बैठक
खैरागढ़ में आत्महत्या : युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर मौत को लगाया गले
महिला सशक्तिकरण में महिला सेल का अहम योगदान : दो परिवार आपस में टूटने से बचे
CG Breaking तेंदूपत्ता तोडने गए पिकअप वाहन खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत : उप मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
चोर ने मचाया शोर और रात भर घुमा गली खोर : इधर गॉव में लगे तीसरी आँख को किया तोड़फोड़
दीनू सिन्हा बने कलार समाज जिला केसीजी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष : इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है
खैरागढ़ के इन जगहों पर ट्रांसफार्मर ऑइल चोरी की घटना : आधा दर्जन से ज्यादा ट्रांसफार्मर ऑइल हो चुकी है चोरी
चुनावी व्यस्तता के बाद राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आई तेजी : दुर्ग तहसीलदार ने एक ही दिन में 72 राजस्व प्रकरणों में किया अंतिम आदेश
बच के रहना रे बाबा बचके रहना रे......... : KCG में नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने वाले गोरखधंधा का पुलिस ने किया पर्दाफास,



Hindi / खैरागढ़ / दो साल से कंडम पड़ी 35 लाख की कम्पोस्ट मशीन से अब तैयार करेंगे खाद नगरीय प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद जंग खाते पड़ी कम्पोस्ट खाद मशीन की मरम्मत कर शुरू करने के दिए निर्देश

दो साल से कंडम पड़ी 35 लाख की कम्पोस्ट मशीन से अब तैयार करेंगे खाद : नगरीय प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद जंग खाते पड़ी कम्पोस्ट खाद मशीन की मरम्मत कर शुरू करने के दिए निर्देश

Views • 57 / 55

नगरीय प्रशासन व्दारा दो साल पहले कांग्रेस शासन काल में लगाई गई, कम्पोस्ट खाद मशीन की अब आई याद


खैरागढ़ ! DNnews- नगरपालिका खैरागढ़ में लगे कम्पोस्ट खाद मशीन को उपयोग से पहले रिपयेरिंग करना पड़ रहा है. जंग खाते मशीन की कराईं जा रही मरम्मत,अब शहर के धरमपुरा में शहर से निकलने वाले गीले कचरें को कम्पोस्ट कर खाद बनाने दो साल पहले लगाई गई कम्पोस्ट मशीन को अब शुरू किया जाएगा। दो साल पहले 35 लाख की लागत से पालिका द्वारा खरीदी गई कम्पोस्ट मशीन धरमपुरा गार्डन के बाजू में लगाए जाने के बाद से सड़ रही थी। दो दिन पहले नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने शहर में निरीक्षण के दौरान इस मशीन को भी देखा और नगरपालिका अधिकारियों को इसे मरम्मत करवाकर शुरू करने के निर्देश दिए। दो साल से लगाए जाने के बाद बारिश धूल सहित अन्य कारणों से कम्पोस्ट मशीन पूरी तरह जंग खा चुकी है।पालिका के तत्कालीन अधिकारियों ने इसे लगाने के बाद इसकी तरफ झांक कर भी नही देखा था।पक्ष विपक्ष ने हालंकि समय समय पर इसके मुददे उठाते रहे।लेकिन इस मशीन की जानकारी किसी को पूर्ण रूप से नही होने के चलते पालिका अधिकारी हाथ खींचते रहे‌।


ADS


मरम्मत के बाद शुरू होगा काम


नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों के शहर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इस कम्पोस्ट मशीन का मुआयना किया। मौके पर नपा सीएमओ प्रमोद शुक्ला, उपअभियंता दीपाली तंबोली सहित कर्मी मौजूद रहे। कम्पोस्ट मशीन की मरम्मत कर इसे तत्काल शुरू करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए।इसके बाद इस मशीन निर्माण कंपनी के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और मशीन की मरम्मत सहित अन्य सामानों की लिस्ट बनाकर इसकी मरम्मत कराने कार्यवाही शुरू की। पूणे की कंपनी से खरीदी गई इस कम्पोस्ट मशीन के कई पार्टस रखे रखे चोरी हो गए हैं और कई काम करना बंद कर दिया हैं। अब इसकी मरम्मत के लिए इसके कई पार्टस फिर से मंगाए गए हैं। इसके आने के बाद इसकी मरम्मत होगी शुरू।


ADS


शहर के गीले कचरे से बनेगा खाद


धरमपुरा में लगाए गए 35 लाख के कम्पोस्ट मशीन की मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के दौरान निकलने वाले गीले कचरे का उपयोग कर इस मशीन से कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जाएगा। इसका संचालन एसएलआरएम सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदियाँ ही करेंगी। दो साल पहले इसी कार्य के लिए मशीन की खरीदी की गई थी। लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की लापरवाही के चलते मशीन फीट होने के बाद कचरे में पड़ी थी। इसके चलते इसमें जंग लगने के साथ साथ इसके कई पार्टस चोरी हो गए अब नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने इसे आनन फानन में चालू करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद पालिका प्रशासन इसकी शुरूआत करने में जुट गया है।


शहर के धरमपुरा वार्ड में लगाए गए कम्पोस्ट मशीन का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों ने किया है। इसकी मरम्मत कर इसे त्वरित रूप से शुरू करने निर्देश दिए है। मरम्मत के बाद सप्ताह भर में ही कम्पोस्ट मशीन को शुरू किया जाएगा।

प्रमोद शुक्ला, सीएमओ नगरपालिका परिषद खैरागढ़


ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.