सांसद संतोष पांडेय की अनुशंसा एवं जिपं. सदस्य ललित चोपड़ा के प्रयास से मिली लाखों की स्वीकृति

🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक

खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

चुनाव

पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना हेतु तैयारी पूर्ण कर लें- कलेक्ट : खैरागढ़ मे इतने राउंड मे होगा मतगणना, देखिये कितने बजे तक चल जायेगा पता...

Dinesh Sahu

30-11-2023 06:45 PM
447
  1. खैरागढ़!DNnews- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतगणना स्थल छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस, पिपरिया का निरीक्षण किया। अधिकारियों की उपस्थिति में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना की प्रक्रिया की तैयारी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। खैरागढ़ विधानसभा का ईवीएम से मतगणना 14 टेबल और 21 राऊंड में पूर्ण होगा।


पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना हेतु तैयारी पूर्ण कर लें- कलेक्टर

केसीजी के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना हेतु तैयारी पूर्ण कर लें। आगे कहा कि मतगणना की प्रक्रिया और सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए। कही कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं, उचित निराकरण किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत आगामी 3 दिसंबर को विधानसभा क्रमांक 73 खैरागढ़ की मतगणना वेयर हाउस में की जाएगी। कलेक्टर वर्मा ने हॉल में बनाए गए 14 मतगणना ब्लॉक्स में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना के लिए आवश्यक उपकरणों, कर्मचारियों की तैनाती, मतगणना प्रक्रिया आदि की तैयारी का निरीक्षण किया।इसके अलावा, उन्होंने डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए किए गए इंतजामों से भी संतुष्ट नज़र आए।


मतगणना 14 टेबल और 21 राऊंड में पूर्ण होगा

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 का ईवीएम से मतगणना 14 टेबल और 21 राऊंड में पूर्ण होगा। इसके अतिरिक्त डाक मतपत्र हेतु 2 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। डॉक मतपत्र 521 जारी में से 420 प्राप्त हुए, दिव्यांग और 80 प्लस के बुजुर्ग जारी 87 में से 84 प्राप्त और इलेक्ट्रॉनिक मतपत्र जारी 88 में से 29 अभी तक प्राप्त हुए है। मतगणना दिवस को स्थल में राजनीतिक दलों के पासधारी प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि सुरक्षा जाली के बाहर रहकर मतगणना की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देख सकेंगे। इसके लिए आवश्यक बेरिकेट्स और लोहे की सुरक्षा जाली लगाई गई है।मतगणना दिवस में मतगणना सुरक्षा अहाता और स्थल पर कोई भी मोबाईल, कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रबंधित किया गया है।मीडिया कवरेज हेतु पासधारी पत्रकार जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ समय समय पर पास के साथ मतगणना स्थल तक जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रेस के लिए परिसर में निर्मित मीडिया सेंटर में बैठक, सीसीटीवी से लाइव कवरेज और लाऊड स्पीकर के द्वारा प्रत्येक राउंड की समाप्ति पर मतगणना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाएगी।


स्ट्रॉन्गरूम से मतगणना स्थल तक होगा पूर्ण सीसीटीवी कवरेज

कलेक्टर वर्मा ने मतगणना के संबंध में बताया कि स्ट्रॉन्गरूम से मतगणना स्थल तक सीसीटीवी पूर्णतः कवरेज होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।उन्होंने मतगणना स्थल पर बाहर एवं भीतर की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जायेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी दशरथ राजपूत, रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, आभा तिवारी सहित निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Dinesh Sahu

Comments (0)

Trending News

सड़क हादसा

खैरागढ़-धमधा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, नशे में पैदल चल रहे युवक को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर

BY Suresh verma29-06-2025
खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

अपराध

खैरबना हत्याकांड : "टोनही" कहने की रंजिश में महिला की निर्मम हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

BY Suresh verma02-07-2025
 🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक

सड़क हादसा

🚨 मोड़ पर कहर: खेत से लौटते समय पलटी मजदूरों से भरी पिक-अप, 24 सवार, तीन की हालत नाजुक

BY Suresh verma02-07-2025
Latest News

Dinesh Sahu

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE