Recent News
Breaking -खैरागढ़ के देवारीभाट के बीच खेत मे मिली युवक की लाश : हत्या या कुछ और जांच में पता चलेगा
Breaking -घुमका थाना के इस गॉव मे बोरे मे लपेटकर कुएं फेक दिया अज्ञात व्यक्ति का लाश : क्षेत्र मे फैली सनसनी, पुलिस जाँच मे जुटी
खैरागढ़ विधायक ने किया छात्र का सम्मान : 10 वीं की परीक्षा में प्रथम आने पर होमेश वर्मा को घर पहुंचकर दी बधाई
महिला पर बलात्कार का आरोप, गिरफ्तारी हेतु न्यायिक कदम : महिला को बार-बार फोन कर मिलने देता था दबाव
One Day Workshop : प्रगतिशील मंच ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र मे SHG के महिलाओ को दिया प्रशिक्षण
एक्सीडेंट इतना भयानक की सिर का खोपड़ी फटकर सड़क पर बिखर गया. : बहन का जाना था चौथिया, ख़ुशी मातम मे बदल गई.
राजनांदगॉव में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे युवक आया करंट के चपेट में : मौत
मामला महिला संबंधी एवम संवेदनशील : छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस का कठोर प्रहार : आदतन आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार
मोटरयान अधिनियम, 1988 के संशोधन से बदला गया प्रावधान : अज्ञात वाहनों से दुर्घटना में मृत्यु होने पर अब मिलेगा 2 लाख रु, घायल होने पर इतना ......



Hindi / छत्तीसगढ / पुलिस लाईन के लिए जमीन का चयन,ग्रामीणो ने की आपत्ति सैकड़ी की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच निरस्त करने की मांग

पुलिस लाईन के लिए जमीन का चयन,ग्रामीणो ने की आपत्ति : सैकड़ी की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच निरस्त करने की मांग

Views • 209 / 199

खैरागढ़ ! DNnews -ब्लाक के पेंड्रीकला मे निजी भूमि को पुलिस लाइन कार्यालय के लिए चयन करने की जानकारी मिलने से परेशान ग्रामीणो ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर चयन निरस्त करने की मांग की। जनपद सदस्य लखनलाल साहू, सरपंच धनवाराम साहू, हीरा सिंह, फिरन साहू, समयलाल साहू, यदुकुमार, जीवराखन, दयाल, सुदामाराम, गनपतराम सहित दर्जनो की संख्या मे पहॅचे ग्रामीणो ने बताया कि बीते दिनो उन्हे जानकारी मिली है कि जिला प्रशासन द्वारा पुलिस लाईन कार्यालय के लिए पेंड्रीकला मे पहनं 25, खसरा नंबर 1086,1088 व 1090 कुल 3 रकबा 20.562 हेक्टेयर जमीन का चयन किया गया है जबकि उक्त भूमि मेहतर पिता सुखदेव साहू सहित अन्य पांच के नाम पर राजस्व रिकार्ड मे दर्ज है जिसे गॉव मे अन्य जमीन नही होने के कारण भूमिस्वामी की स्वीकृति बाद पूरा गॉव पशुओ के चारागाह के रूप मे उपयोग कर रहा है। 


ADS


चयन बाद अधिग्रहण करने से गॉव के मवेशियो के लिए कही जगह नही रहेगी और खेती किसानी का काम चौपट होने के साथ अन्य समस्या भी पैदा होगी। उन्होने पुलिस लाईन कार्यालय खोले जाने उक्त जमीन के चयन पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि 1960/61 की चकबंदी मे भी सभी ग्रामवासियो ने अंश भूमि गौचर के लिए दिया है जो उनकी संपत्ति है और शासन के राजस्व रिकार्ड मे शामिलात चारागाह के रूप मे अंकित है। 


ADS


रद्द करे जमीन का चयन

जनपद सदस्य लखनलाल साहू, सरपंच धनवाराम साहू सहित अन्य ग्रामीणो ने कहा कि खसरा नंबर 1086 मे 19.247 हेक्टेयर जमीन मेहतर पिता सुखचैन, राम्हू पिता मुंशी, मनबोध पिता ढीमरा, रामलाल पिता मोती और बिसाहूप्रसाद पिता चंद्रलाल सहित अन्य काश्तकारो के नाम पर दर्ज है जिसे पुलिस लाईन के चयनित करने और अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करना सरासर गलत होगा। उन्होने जिलाधीश से पशुओ के चारागाह के लिए सालो से सुरक्षित जमीन को यथावत रखने की मांग की है।

ADS



Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.