Recent News
Rajnandgaov Breaking : राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों को कुचला
राजनांदगॉव रेलवे स्टेशन में महिला को आया प्रसव पीड़ा : इंस्पेक्टर तरुणा साहू के नेतृत्व में महिला का कराया सुरक्षित प्रसव
दुर्ग जिले में मुरम माफिया के हौसले बुलंद : तालाब गहरीकरण के नाम से ग्राम नंदकट्टी में मुरुम उत्खनन
अस्पताल में रखे मोबाईल चोरी : बसंतपुर पुलिस ने दो घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
खैरागढ़ भाजपा नेताओं को मिली जिम्मेदारी : विक्रांत साजा घम्मन साहू वैशाली नगर भिलाई मे विजय बघेल के पक्ष मे करेंगे प्रचार
शादी समारोह में ड्राई आइस खाने से 3 साल के मासूम की मौत : ड्राई आइस सूखी बर्फ जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी तबियत
डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो : DJ वाले बाबू के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही
मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से कई बार किये सामूहिक दुष्कर्म : पेट बढ़ने व दर्द होने से परिजनों ने कराया सोनोग्राफी,पता चला पेट में बच्चा है, इधर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही….. : सट्टा पट्टी लिखने वाले 12 आरोपियों से नकद 13.46 लाख रुपए समेत 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 15 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जप्त…..
Breaking डोंगरगॉव के एक फार्म हाऊस में ब्लास्ट : ब्लास्ट इतना खतरनाक कि एक व्यक्ति 26 फिट दुरी में जा गिरा, मौत



Hindi / राजनीति / भाजपा मे कार्यकर्ता व नेताओ में मे उत्साह की कमी, नारा व शक्ति केन्द्र के मिटिंग रस्म तक सीमित कांग्रेस मे नेताओ के प्रचार पर मतदाता का रूझान कम, उम्मीदवार का क्षेत्र मे खासा प्रभाव मेहनत पर जीत का फैसला

भाजपा मे कार्यकर्ता व नेताओ में मे उत्साह की कमी, नारा व शक्ति केन्द्र के मिटिंग रस्म तक सीमित : कांग्रेस मे नेताओ के प्रचार पर मतदाता का रूझान कम, उम्मीदवार का क्षेत्र मे खासा प्रभाव मेहनत पर जीत का फैसला

Views • 74 / 70

Akil meman chhuriya.  


छुरिया ! DNnews राजनांदगांव लोकसभा का चुनाव इस बार दोनो दलों के उम्मीदवार के लिए कार्यकर्ता व नेताओं के भरोसे जीत आसान नही है. लोकसभा मे भाजपा प्रत्याशी को उनके ही पार्टी के बड़े नेताओं को इनका दोबारा प्रत्याशी बनाए जाना हजम नहीं हो रहा है तो वहीं उनके पार्टी के समयदानी संघ के कुछ कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता महज शक्ति केन्द्र व रैली व नारे लगाकर चुनाव प्रचार का रस्म अदायगी कर रहे है. भाजपा उम्मीदवार के गुच्छेदार भाषण का कितना प्रभाव पड़ता है ये तो मत पेटी खुलने के बाद ही समझ आएगा। बहरहाल खुज्जी विधानसभा मे भाजपा के कार्यकर्ता,नेताओं का मतदाताओं के बीच जाकर प्रचार का परिणाम जगजाहिर है। बड़बोलेपन व दावे मे इनका मुकाबला नही वर्तमान मे आम मतदाता व किसानों पर भाजपा प्रत्याशी से ज्यादा प्रभाव कांग्रेस उम्मीदवार का दिख रहा है। 


ads


कांग्रेस मे कार्यकर्ता नेता प्रचार कम प्रदर्शन अधिक उम्मीदवार के मेहनत के बूते जीत का फैसला


राजनांदगांव लोकसभा मे कांग्रेस के अंदर आधे दर्जन युवा नेताओं को छोड़ बाकी नेता मान सम्मान, पूछ परख का बहाना कर सिर्फ चौक चौराहे मे राजनीतिक दावे तक सिमट गए है। वही खुज्जी विधानसभा मे एक दूसरे के गुट को निपटाने के खेल के चलते चुनाव व्यवस्था फेल है, इसका प्रमाण गैन्दाटोला से सेक्टर मे प्रत्याशी के दौरे मे जब उन्हें बगैर लाईट व मंच के भाषण देना पड़ा इससे गभ्भीर बात और क्या हो सकता है। कुल मिलाकर उम्मीदवार की जीत का दारोमदार उनके मेहनत पर निर्भर है, जानकारी है इस विधानसभा मे सेक्टर प्रभारी बुथ अध्यक्ष दो बड़े नेताओं के मतभेद के च्रकब्यूह मे फस गए है , क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेताओं का माने तो वर्तमान हालात को पटरी मे लाने का कुवत डोगरगढ़ के युवा नेता जिन्हें राजनीति मे रणनीति बनाने का माहरत हासिल है और उनके पास कार्यकर्ताओं का एक बड़ा फौज भी है,राजनीति के क्षेत्र मे जिले के भाजपा नेता इनके इस काबिलियत से परचित है आरोप है इसलिए समय-समय पर इनके खिलाफ सिगूफा छोड़ कर इन्हें भयभीत कर बदनाम करने खेल का चर्चा है वरिष्ठ काग्रेसियों का मत है युवा नेता का पार्टी व अपने नेता के वफादार है प्रार्टी के प्रति उनके निष्ठा को षडयंत्र डिगा नहीं सकता कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का मत है पार्टी के आला नेता जिनके उपर लोकसभा चुनाव मे संचालन का जवाबदारी है समय रहते युवा नेता के राजनीतिक सूझबूझ का उपयोग करना होगा जो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।


adS




Dinesh Sahu

Cheif-In-Editor

खबरें और भी हैं...

Copyright © 2022-23 DNNEWS Corp ltd., All Rights Reserved

This website follows the DNPA Code of Ethics.