Home / Uncategorized / मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा ले सर्व समाज :- योगेश तिवारी
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा ले सर्व समाज :- योगेश तिवारी :
भक्त गुहा निषाद जयंती के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए किसान नेता
बेमेतरा ! DNnews- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गबदा (भिंभौरी) भक्त गुहा निषाद जयंती के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता व मडई में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । सर्वप्रथम भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि किसान नेता ने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढिय़ों को उनके गौरवगाथा बताए, ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके, सामाजिक समरसता बढाने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, एकता, भाईचारे, सदभावना के साथ साथ शिक्षित समाज का निर्माण में अपना योगदान दें। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि योगेश तिवारी जी किसान नेता, अंजू संजू परगनिहा सरपंच, गोपाल निषाद उपसरपंच, तारकेश्वर वर्मा, जेसीबी मलपुरी लखण चक्रधारी, आयोजक समिति से महेश निषाद रमेश निषाद, पोषण निषाद, ईश्वरी वर्मा, भारत निषाद, निलकमल निषाद, राहुल, टोपू, गोविंद, खुमान, संतोष, पोषण, शनि, निलेश, नवीन, हेमंत, दिलराज, कुलेश्वर यादव उपस्थित रहे ।